धरमजयगढ़ नीचेपारा में दो ट्रक के आमने-समाने भिड़ंत हुआ है, फ्लाई ऐश लेकर पत्थलगांव की ओर जा रही ट्रक और डीबीएल कंपनी की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गया है। हम आपको बता दे कि भारत माला परियोना द्वारा निर्मित सड़क पर फ्लाई एश ले जा रहे गाड़ी में ब्रेक फेल हो जाने के कारण सामने से आ रही डीबीएल की गाड़ी को ठोकर मार दी फ्लाई एश लोड वाली गाड़ी के सामने की धज्जियां उड़ गई है। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि ब्रेक सही तरीके से नहीं लगने के कारण घटना हुआ है। आमने सामने की भिडं़त से ट्रक चालक बाल-बाल बचा है।


kwdknrwdoopjewmnosqlrvlmxxvhot
pqtddevgpxwltyqxyxkgkninzfdxpe